
मच्छरदानी जीसे हर कोई जनता है, जीसे आप ने भी कभी नया कभी उपयोग किया होगा। अगर आप इसे एक बिजनस मॉडल के रूप में स्टार्ट करना चाहते है तो काफी अच्छा इंकम कर सकते है। इस बिजनस के लिए यदि रॉ मटीरियल की बात करें तो नेट और धागे मुख्य हैं।
मच्छरदानी के प्रकार
मच्छरदानी मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं,
- कॉटन
- सिंथेटिक
अगर आप मच्छरदानी का पूरा रॉल खरीदना चाहते है तो ये मार्केट में 10-12 हजार रुपये में खरीद सकते है ।
जानकारी के आभाव के चलते काफी लोग खुद के बिजनस चालू नहीं कर पाते है आज के समय में बिजनस के बहुत सारे तरीके है जीसे आप काम पैसे में अच्छा प्रॉफ़िट कमा सकते है। आप को बात दें की मच्छरदानी का बिजनस साल के 7-8 महीने राहत है इन 7-8 महीने के दौरान काफी डिमांड में रहता है। वैसे महीने की बात करें तो गरीमी गर्मि और बरसात का मौसम में इसकी काफी मांग रहती है ऐसे में यदि आप एक दर्जी है तो ये आप के लिए और अच्छा बिजनस है, आप को किसी और की जरूरत नहीं लेकिन यदि आप को सिलाई नहीं आती तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं आप किसी दर्जी को थोप में ऑर्डर दे कर भी शीलवा सकते है।
कब-कब होती है इसकी डिमांड :-
यह बिजनस केवल गर्मी और बर्षात में जोरों पर राहत है मतलब इसकी डिमांड केवल 6-8 महीने तक ही रहती है लेकिन इन 6-8 महीनों में इतनी ज्यादा रहती है की आप काफी अच्छा प्रॉफ़िट ले सकते है।
इस बिजनस का एक और खास बात है की इसके प्रोडक्ट आप अपने लोकल मार्केट में बेच सकते है। आप अपने जिले और पास के जिलों में समान बेच सकते है, इसके लिए आप को कोई नया बाजार तलासने की कोई जरूरत नहीं है।
इस मच्छरदानी को आप दो केटेगरी में बना सकते है:-
1. सिंगल बेड मच्छरदानी
2. डबल बेड मच्छरदानी
कितने दामों में बेचा जा सकता है :-
यदी बेचने की बात करें तो आप इसे सिंगल बेड मच्छरदानी 200-250 रुपये में बेच सकते है इसको बनाने की लागत लगभग 100 रुपये बैठती है। यदि बात करें डबल बेड मच्छरदानी की तो इसे बनाने में 200 रुपये से कम की लागत आती है जीसे आप आसानी से 400-500 में बेच सकते है।
आप को बता दें की इस तरह के बिजनस आप बहुत ही आसानी से कर सकते है और काफी अच्छी मुनाफा भी कमा सकते है, इस लिए यदि आप बिजनस के बारे में सोच रहे है तो इस बार इस बिजनस के बारे मे भी बिचार जरूर करें यदि आप का बजट 10000 से 30000 है तो इस तरह के व्यवसाय आप आसानी से कर आप बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते है तो देर की बात की यदि आप को कुछ और पूछने है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में अपने बिचार जरूर शेयर करें ।