काफी लोग MGNREGA / NREGA कार्ड रजिस्ट्रेशन सूची की जानकारी प्राप्त करने लिए कोसिस कर रहे है लेकिन काफी लोग इस बात से परेसान रहते है की कैसे जानकारी प्राप्त किया जाए।
लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं मै आप को इस Article के माध्यम से मै वे सारे बाते आप के साथ शेयर करने वाला हूँ। आप इस Article को पूरा पढ़ें, यदि आप को किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में जानकारी दें।
Table of Contents
MGNREGA और NREGA में क्या अंतर है?
आप को बता दें की MGNREGA और NREGA दोनों नाम एक ही है पहले NREGA नाम था बाद में इसका नाम बदल कर MGNREGA ( mahatma Gandhi employment guarantee ) scheme कर दिया गया।
MGNREGA / NREGA Job Card क्या है? | नरेगा जॉब कार्ड का उद्देश्य | NREGA Job Card Objective
आप को बात दें की MGNREGA/ NREGA (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee) – मानरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी) अधिनियम 2005 के तहत देश के गरीब परिवारों को Job Card दिया जाता है जिसके तरह उन परिवारों को प्रतिवर्ष / साल में 100 दिन का सुनिश्चित रोजगार प्रदान किया जाता है। इस योजना को केंद्र सरकार / भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है ।
NREGA/MGNREGA :- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान पूरे भारत में 7 सितंबर 2005 को विधानसभा द्वारा अधिनियमित किया गया था जो की National rural employment guarantee Act के तरह आता है ।
MGNREGA / NREGA कार्ड रजिस्ट्रेशन सूचीकसी प्राप्त करें | How to Check NREGA Job Card List Online
इस छोटी सी जानकारी के लिए बहुत से पापड़ भी बेलें होंगे लेकिन अब आप को ऐसा कुछ नहीं करना पड़ेगा , MGNREGA / NREGA कार्ड रजिस्ट्रेशन सूची 2020-2021 के जानकारी के लिए www.nrega.nic.in पर जाएँ और अपने जॉब कार्ड सूची 2020-2021 डाउनलोड करें उसके बाद आप अपना जॉब कार्ड लिस्ट में नाम चेक करें।
मुझे पता है की यदि आप टेक्निकल नहीं है तो आप को www.nrega.nic.in पर जा कर जानकारी प्राप्त करना बहुत कठिन होगा।
आप को बता दें की 2009-2010 से 2021-2022 तक देश भर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए MGNREGA / NREGA Job Card List उपलब्ध है।
चलिए मै आप को बताता हूँ पूरी जानकारी की आप घर बैठे कैसे इंटरनेट के माध्यम से अपना MGNREGA / NREGA जॉब कार्ड लिस्ट 2021 डाउनलोड करें। इसके लिए मै आप को नीचे कुछ निर्देश दे रहा हूँ जिसका पालन कर के आप जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
- सबसे पहले आप को www.nrega.nic.in वेबसाईट को ओपन करें ( इसे आप अपने मोबाईल या कंप्युटर में मौजूद Web Browser में ओपन करने )
- उसके बाद नीचे दिए गए Reports सेक्शन के Job Cards पर क्लिक करें
- फिर दिए गए State सूची दिखाई देगी जिसका चयन करते हुए अपना राज्य पर क्लिक करें ।
- Reports सेक्शन के अंदर दिए गए वित्तीय वर्ष (Financial Years), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) का चयन करें।
- उसके बाद नीचे दिए गए बढ़ें बटन पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त करें।
आप को बता दें की ऊपर दिए गए निर्देशों के माध्यम से जान सकते है की वित्तीय वर्ष 2021-22 में आप के गाँव / कस्बे में कौन लोगों काम कर रहें है।
कभी कभी कुछ लोग इस बात को ले कर परेसान हो जाते है की पिछली बार उनका लिस्ट में नाम था लेकिन इस वित्तीय वर्ष में उनका नाम नहीं है।
आप को बता दें की MGNREGA Job Card सूची के कुछ मानदंड होते है जिसके तरह Job Card सूची में जोड़ा और है और हटाया जाता है।
एक मिली जानकारी के अनुसार Job Card सूची हटाने और जोड़ने में ज्यादातर गाँव के ही कुछ लोगों का हाथ होता है । अभी काफी लोग ऐसे है जो MGNREGA Job Card मानदंड के अंदर नहीं आते है फिर भी उनके पास MGNREGA Job Card है लेकिन कुछ ऐसे भी गरीब परिवार है जिनको काफी जरूरत है लेकिन उनके पास MGNREGA Job Card नहीं है। इसके लिए आप बिल्कुल परेसान ना हो आप अपने जिला अधिकारी से सीधा संपर्क करें ।