किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) केंद्र सरकार की एक विशिष्ठ योजना है, इसका मुख्य उद्देश्य गरीब किसानों को आमतौर पर गांव में उधार देनेवाले जैसे साहूकारों द्वारा लिया जाने वाला अधिक-ब्याज दरों से बचाना है। इसमें कृषकों को लगभग 1 लाख 60 हजार तथा 3 लाख तक का ऋण दिया जाता है। इस योजना के तहत ब्याज की दर लगभग 4% होती है। इसके अलावा इसके वापस लौटाने की अवधि फसल की कटाई या व्यापार की अवधि पर आधारित होती है जिसके लिए लोन राशि ली जाती है।
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के अंतर्गत देश के किसानों को एक क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस लोन के माध्यम से देश के किसान अपनी खेती की और अच्छे तरीके से देखभाल कर सकेंगे। इसी के साथ किसान अपनी फसल का बीमा भी करा सकते हैं। हाल ही में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पशु पालक तथा मछुआरों को भी शामिल किया गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के अंतर्गत 4% ब्याज दर पर तीन लाख रुपयों तक का लोन लिया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया को और भी सरल कर दी गई है। कोरोना विश्व्यापी महामारी के दौर में दो करोड से अधिक कृषकों को क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। यह क्रेडिट कार्ड ज्यादातर छोटे और गरीब किसानों को दिए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत कृषि, मत्स्य पालक तथा पशुपालक क्षेत्रों के किसानों की ऋण की सारी आवश्यकतायें पूरी की जा सकती हैं। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से बैंक द्वारा दिए जाने वाले नियमित ऋण की ब्याज दरों पर छूट भी दी जा रही है। इस योजना के माध्यम से किसान अपनी फसल की कटाई की अवधि के आधार पर अपना ऋण भी वापस चुका सकते हैं।
बाकी की अन्य जानकारीयां नीचे दी गई है। यदि आप भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाना चाहते है तो जल्द-से-जल्द ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर अपना किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करें। इस लेख में हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन देने की पूरा प्रोसेस एक एक करके बातएंगे। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख से जुड़े रहिये।
किसान क्रेडिट कार्ड 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें तथा किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त कैसे करें?
भारत के माननीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमन के द्वारा इस योजना की घोषणा की गयी। इस योजना के अंतर्गत 14 करोड़ से अधिक किसानो को लाभ पहुंचाया जायेगा। सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कॉर्ड के लिए 2 लाख करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। इस योजना का लाभ किसीको तभी प्राप्त होगा जब व्यक्ति के पास कृषि योग्य भूमि हो, और व्यक्ति एक किसान हो, और इस योजना में सरकार ने पशुपालको और मछुआरों को भी रखा है। यदि आप भी किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम में आवेदन करना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट जारी की है। किसान क्रेडिट कार्ड 2022 के लिए आप दो तरीके से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। पहला आप अपने नजदीकी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है, दूसरा आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
योजना का नाम: किसान क्रेडिट कार्ड योजना
शुरू की गयी: केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी: देश के किसान भाई
उद्देश्य: कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाना
ऑफिसियल वेबसाइट: https://pmkisan.gov.in
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता क्या हैं?
केसीसी के लिए पूरी जानकारी के साथ भरा हुआ आवेदन, पहचान पत्र जैसे की वोटर आईडी, आधार और पैन कार्ड आदि, इसके अलावा एक एफीडेविड की भी जरूरत पडे़गी, जो यह साबित करेगा कि आपने कभी किसी अन्य बैंक से कर्ज तो नहीं ले रखा है। इसके बाद आवेदनकर्ता एक पासपोर्ट साइज फोटो की भी जरूरत पड़ती है।
- पहचान का प्रमाण:- वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, डीएल आदि।
- किसी और बैंक से कर्ज न लेने का एफीडेविड।
- अकेले कृषि या संयुक्त किसानी कर रहे कृषक इसके लिए पात्र हैं।
- पटईदार, बटाईदार वाले किसान और स्वयं सहायता समूह भी इससे लाभ ले सकते हैं।
- सभी प्रकार के सरकारी, निजी, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इसे बना सकते हैं।
- आप कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ क्या हैं?
- ब्याज की दरें 2.00% जितनी कम हो सकती है।
- 1.60 लाख रुपये तक के लोन बिना किसी सुरक्षा प्रमाण के प्रदान किया जाता है।
- कृषकों को फसल बीमा की योजना भी प्रदान की जाती है।
कौन-कौन सी बीमा कवरेज प्रदान की जाती है?
- स्थायी विकलांगता और मृत्यु पर 50,000 रुपये तक का बीमा प्रदान किया जाता है।
- अन्य जोखिमों के मुकाबले 25,000 रुपये तक का बीमा प्रदान किया जाता है।
- भुगतान अवधि फसल की कटाई और व्यापार अवधि पर आधारित होती है जिसके लिए लोन राशि ली जाती है।
- कार्ड धारक द्वारा 3.00 लाख रुपये तक की लोन राशि निकाली जा सकती है।
- 1.60 लाख रुपये तक के लोन पर सुरक्षा प्रमाण की कोई आवश्यकता नहीं है।
- किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट में बचत पर उच्च ब्याज दर प्राप्त करते हैं।
- नॉर्मल ब्याज दर तब तक ली जाती है जब तक उपयोगकर्ता जल्दी भुगतान करता है, अन्यथा चक्रवृद्धि ब्याज दर चार्ज की जाती है।